चुनाव आयोग ने किया विधानसभा की चुनावी तारीखों का ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने किया विधानसभा की चुनावी तारीखों का ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल और केरल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो चुका है.27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं 2 मई को सभी राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है. पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में यह विधानसभा चुनाव होने हैं.पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा. हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजी दिखाते हुए आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का फैसला किया है.

चुनावों की तारीखों से पहले पुडुचेरी की जनता को राहत, पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. पुडुचेरी की राज्यपाल ने पेट्रोल-डीजल से 2 फीसदी VAT घटा दिया है.

पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें हैं

पश्चिम बंगाल- कुल विधानसभा सीट 294

असम- कुल विधानसभा सीट 126

केरल- कुल विधानसभा सीट 140

तमिलनाडु- कुल विधानसभा सीट 234

पुड्डुचेरी- कुल विधानसभा सीट 30

मुख्य चुनाव आयुक्त, सुनील अरोड़ा ने कहा कि असम में 2016 विधानसभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी. तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त, सुनील अरोड़ा ने आगे ही कहा कि केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी. पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे.

असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे- प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल को होगा. मतगणना 2 मई को होगी

केरल विधानसभा चुनाव- 6 अप्रैल को होंगे; मतगणना 2 मई को होगी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे; मतगणना 2 मई को होगी

पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे, मतगणना 2 मई को होगी

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा.

Leave a comment