NAVRATRI 2021: मां के आठवें स्वरूप की इस मंत्र के साथ करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना

NAVRATRI 2021: मां के आठवें स्वरूप की इस मंत्र के साथ करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना

नई दिल्ली: नवरात्रि 2021 की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो चुकी है. नवरात्रि में माता के नौ रूपों की उपासना की जाती है. आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है और आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप देवी महागौरी की पूजा की जाती है. देवी महागौरी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

मां को सच्चे मन से पूजने वाले को मां की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता, उन्नति और तरक्की​ मिलती है. मोक्ष का मतलब होता है हर मुसीबत से छुटकारा पाना. जो कोई भी उनकी पूजा करता है उसकी गोद हमेशा भरी रहती है . दुर्गा मां के आठवें रूप देवी महागौरी को पीले या सफेद वस्त्र में सुहाग का सामान जैसे, लाल चूड़ी, महावर, लाल बिंदी, नेलपेंट, सेब और लाल फूल बांधकर चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है.

आइए जानते है पूजा की विधि

देवी महागौरी की आरती और बीज मंत्र का जाप कर उनकी कृपा पाई जा सकती है. पूजा के अंत में मां महागौरी की आरती कर्पूर या गाय के घी का दीपक जलाकर करनी चाहिए. दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हम आपको मां महागौरी की आरती एवं महागौरी के बीज आदि के बारे में बता रहे हैं.

मंत्र और जाप

श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:।

महागौरी प्रार्थना मंत्र

श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।

महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥

 

Leave a comment