DELHI CORONA: दिल्ली में कोरोना की स्थिति भयानक, मौत के आंकड़े को देखकर लगता है डर

DELHI CORONA: दिल्ली में कोरोना की स्थिति भयानक, मौत के आंकड़े को देखकर लगता है डर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या524लोगों ने कोरोना से जान गवा चुके है. जिसमें केवल दिल्ली में रिकॉर्ड 118लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना आउटऑफ कट्रोल हो गया है. दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने सख्त हो गई है. इसके साथ ही शादियों में भी 50 से ज्यादा लोगों के आने पर रोक लगा दी है. वहीं इसको लेकर दिल्ली सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. वहीं दिल्ली के अस्पतालों में ICU के बेडों की संख्या भी 90 फीसदी तक फुल हो गई है. वहीं दिल्ली सरकार आज मास्क लगाने नहीं लगाने पर 2000 का चालान कर दियाहै.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर गृह मंत्रालय ने हस्ताक्षेप किया है. कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 टीमों का गठन किया है. सभी टीम दिल्ली के सभी अस्पतालों का दौराकरेंगे.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 608  नए मरीज सामने आए है. साथ ही118 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5,17, 238 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार 936 हो गई है.

Leave a comment