IND vs IRE Team: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2025 कुछ खास अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से करारी हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई। अब भारतीय मेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से मैच खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अहम मुकाबला होगा। टीम इंडिया इस दौरान 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबला खेलेगी। इसको लेकर टीम की घोषणा भी हो गई है। हालांकि, इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। इसको लेकर टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
इस कारण किया गया बाहर
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय स्क्वॉड में कप्तान हरमनप्रीत कौर को जगह नहीं दी गई है। उन्हें मैनेंजमेंट ने रेस्ट देने का फैसला किया है। हालांकि, वो एकलैती नहीं हैं जिन्हें रेस्ट दिया गया है बल्कि एक और वरिष्ट खिलाड़ी को भी अगले सीरीज से बाहर रखा गया है। रेणुका सिंह ने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, BCCIने वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना को टीम की कमान सौंपी गई है। मंधाना टीम की उपकप्तानी पहले संभालते आ रहीं हैं। यही कारण है कि अब हरमनप्रीत की गैरमैजूदगी में मंधाना को टीम की जिम्मेदारियां दी गई हैं।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे
Leave a comment