Rahul Gandhi On Ambani Wedding: हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए अब चंद दिनों का इंतजार है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी को मदद करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान खत्म करती है और कांग्रेस रक्षा करती है। बता दें, 5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होना है। वहीं, 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अंबानी के बेटे की शादी पर फिर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि अभी आपने अंबानी के बेटे की शादी देखी। अंबानी ने बेटे की शादी में हजारों करोड़ खर्च किए ये किसका पैसा है। ये आपका पैसा है। आप बैंक से लोन लेकर बच्चों की शादी करते हैं। ये मैं बदलना चाहता हूं। आपके जेब से 24 घंटा पैसा छानी जा रहा है। जितनी जीएसटी मुकेश अंबानी देते हैं। उतना ही किसान भी देता है , अगर वही समान खरीदे। जब मिठाई खरीदते हो तो उतनी ही जीएसटी अंबानी अडानी देते हैं। जितना पैसा मोदी अडानी अंबानी को दे रहे हैं। उतना ही पैसा हम गरीब किसानों, माताओं , बहनो को देंगे। जब हमारी सरकार आएगी हम इनको नचवाएंगे। वो दिन आएगा जब हिंदुस्तान की सरकार गरीबों की होगी। जितना पैसा अरबपतियों का माफ किया है। उतनी ही पैसा किसानों-गरीबो का किया जाएगा।
हरियाणा सरकार पर किया हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी की राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में BJP ने 'परिवार पहचान पत्र' जैसा काम शुरू किया।परिवार पहचान पत्र हरियाणा की जनता के लिए 'परेशान पत्र' बन गया है। इसकी आड़ में लोगों को सरकारी योजनाओं से दूर किया जा रहा है लेकिन हरियाणा में हमारी सरकार बनते ही इसे खत्म कर देंगे। राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हरियाणा के लोग सेना में जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने 'अग्निवीर योजना' लाकर इस रास्ते को भी बंद कर दिया है। अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है।
Leave a comment