Meeting On Corona Virus: दिल्ली-NCR में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग, गृह मंत्री के साथ हुई बैठक में हुआ मंथन, दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

Meeting On Corona Virus: दिल्ली-NCR में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग, गृह मंत्री के साथ हुई बैठक में हुआ मंथन, दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

चंडीगढ़: देश में कोरोना की रफ्तार पर अब तक कोई भी ब्रेक नहीं लगा है. कोरोना वायरस से दिल्ली NCRकितना प्रभावित है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली से सटे दो राज्यों यूपी और हरियाणा के सीएम योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल ने बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के लिए मंथन किया गया. बैठक के बारे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि NCR में लगातार कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है.  दिल्ली से यूपी और हरियाणा के करीब 8 शहर सटे हुए है. जिनमें कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे है.  

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि NCR में कोरोना के केस को कम करने के लिए इस बैठक में मंथन किया गया. अमित शाह का कहना है कि हमें दिल्ली NCR में कोरोना को रोकने के लिए टेस्टिंग को बढ़ाना होगा. दिल्ली में इस समय कोरोना के केस 90 हजार को पार कर गए है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2373 केस मिले है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग को काफी बढ़ाया गया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि बैठक में  बेड़ की संख्या को भी बढ़ाने पर मंथन किया गया. जिससे किसी भी मरीज को इलाज कराने में कोई परेशानी ना आए.

डिप्टी सीएम ने बताया कि बैठक में बूथ लेवल स्तर पर टेस्टिंग बढ़ाने पर भी मंथन किया गया. जिससे कोरोना के सभी मरीजों का पता लगाया जा सकता है. दिल्ली में बीते दिनों से शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी पर कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ चिन्हित स्थानों पर प्लाज्मा थैरेपी शुरू कर दी है. इससे कोरोना के मरीजों को काफी लाभ मिला है. कोरोना के मरीज ठीक हुए है.

Leave a comment