BIHAR ELECTION: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ रैलियां

BIHAR ELECTION: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में  तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ रैलियां

बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. वहीं सभी पार्टियों ने दूसरे चरण का चुनाव के प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच आरजेडी नेता तजेस्वी यादव ने  ताबड़तोड़ कर रहे है. तेजस्वी यादव ने सबसे पहले अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में  एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान और गरीब बिहार जीत चुका है.

इसके बाद तेजस्वी यादव ने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद बिहारवासियों को कमाई,पढ़ाई,दवाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा. इसके बाद तेजस्वी यादव ने मधुबनी के फुलपरास में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकारी बाबु, अफ़सरशाही, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. युवा वर्ग ने नीतीश सरकार को हटाने का प्रण ले लिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे मुद्दे है नौकरी, सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, लिखाई, सुनवाई और कारवाई लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके आदरणीय शनीतीश कुमार जी इन पर बात ना कर अवांछित मुद्दों पर बोल रहे है.

आपको बात दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. वहीं दूसरे का चरण के 94 सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है.

Leave a comment