Social Media Ban In Australia: आज की पूरी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया में डूब चुकी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाया हैं। ऑस्ट्रेलिया में अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक खास कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का यूज करना बैन हैं।
इसके साथ ही, संबंधित कंपनियों को नए नियम लागू करने होंगे। जिसके बाद इस नियम को तोड़ने वालों को जुर्माना भरना पड़गा। सोशल बता दें, इस साल ऑस्ट्रेलियाई संसद में सोशल मीडिया बैन से संबंधित विधेयक भी पेश किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन
ऑस्ट्रेलिया के पीएम के अनुसार, कंपनियों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वह पहुंच को रोकने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी माता-पिता पर नहीं होगी। पीएम अल्बनीज ने आगे कहा 'सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। मैं इस पर टाइम की मांग कर रहा हूं।'इसी के साथ पीएम ने सोशल मीडिया से जुड़े कानून पेश करने का वादा किया है।
ऑस्ट्रेलिया पीएम ने आगे कहा कि यह सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी। उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि सोशल मीडिया बैन यूजर्स की उम्र सीमा के हिसाब से हो। उनका कहना था कि यह बच्चों के पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं होगी। क्योंकि वे पहले से ही बच्चों की ऑनलाइन लाइन सिक्योरिटी को लेकर चिंतिंत हैं।
सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बुरा असर
ऑस्ट्रेलिया के कम्युनिकेशन मिनिस्टर मिशेल रोलैंड ने कहा कि इस फैसले का असर मेटा के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक और X पर भी देखने को मिलेगा। बता दें, कई रिसर्च में सामने आया है कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बुरा असर पड़ रहा हैं।
Leave a comment