अब नहीं होगी अलग-अलग पासवर्ड याद करने की झंझट, Google अपने यूजर्स के लिए लेकर आया जबरदस्त फीचर

अब नहीं होगी अलग-अलग पासवर्ड याद करने की झंझट, Google अपने यूजर्स के लिए लेकर आया जबरदस्त फीचर

Google New Feature: गूगल आजकल अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर ले कर आ रहा है। हाल ही में गूगल ने अपने Gmail यूजर्स के AI पावर्ड स्पेशल मेसेज खोजने के फीचर का ऐलान किया था अब गूगल अपने यूजर्स को पासवर्ड से मुक्ति दे रहा है। दरअसल, गूगल ने नया Passkeys फीचर रोल आउट किया है। इसके जरिए किसी भी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स में आसानी और सुरक्षित ढंग से साइन इन किया जा सकता है। गूगल ने अपने ब्लॉग में इसे बिना पासवर्ड के भविष्य की तरफ एक बड़ा कदम कहा है।Passkeysफीचर के आने के बाद कई अलग-अलग पासवर्ड को याद रखने के झंझट से आपको मुक्ति मिल जाएगी।

गूगल के ब्लॉग के मुताबिक पासकीज वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स में साइन इन करने का नया तरीका है। आप जिस पासकीज के जरिए अपना मोबाइल अनलॉक करते हैं उसी से आप अपने ऐप या वेबसाइट पर  भी लॉग इन कर सकते हैं। इसमें, फिंगर प्रिंट, फेस स्कैन, पिन  स्क्रीन लॉक आदि शामिल है। वहीं, पासकीज ऑनलाइन अटैक जैसे फिशिंग से सुरक्षित रहती है। इसके अलावा ये एसएमएस या फिर वन टाइम कोड से भी ज्यादा सुरक्षित है। हालांकि, पासकीज को पूरी तरह से रोल आउट करने में अभी वक्त लगेगा। इस कारण पासवर्ड और टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा फिलहाल उपलब्ध होगी।

मालूम हो कि बीते महीने ही गूगल ने पासकी सपोर्ट पर्सनल अकाउंट के लिए पेश किया था। अब यह फीचर ओपन बीटा के लिए गूगल वर्कप्लेस और क्लाउड अकाउंट के लिए लाया गया है।इस फीचर को 9 मिलियन से ज्यादा ऑरग्नाइजेशन इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल बिजनेस, स्कूल, सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोग कर सकेंगे।

Leave a comment