मई में इतने अरब लोगों ने किया UPI से ट्रांजेक्शन, टूटा अप्रैल का रिकॉर्ड

मई में इतने अरब लोगों ने किया UPI से ट्रांजेक्शन, टूटा अप्रैल का रिकॉर्ड

UPI Transaction: डिजिटल पेमेंट ऐसा संसाधन जिसने लोगों को कैश रखने के झंझट से मुक्ति दिला दिया है। इसी सिलसिले में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियाने गुरुवार को कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन इस साल मई में 9अरब तक पहुंच चुका है। देश में रिटेल पेमेंट और निपटान सिस्टम के संचालन के लिए अम्ब्रेला निकाय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।

एनपीसीआई के जानकारी के मुताबिक, UPI के साथ 9अरब से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। 9.41अरब के ट्रांजेक्शन में 14.89लाख करोड़ रुपये का आदान प्रदान किया गया है। वहीं अप्रैल के दौरान पेश किए डाटा के मुताबिक, 8.89अरब की लेनदेन में 14.07लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

बताते चलें, मार्च के दौरान यूपीआई से 8.68 अरब का ट्रांजेक्शन किया गया था और 14.10 लाख करोड़ रुपये का अमाउंट ट्रांसफर किया गया था। पिछले तीन महीने से यूपीआई से 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन किया गया है। पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026-27 तक यूपीआई ट्रांजेक्शन हर दिन 1 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें रिटेल पेमेंट 90 फीसदी होगा। 

 

Leave a comment