Twitter: एलन मस्क को बड़ा झटका, सबसे भरोसेमंद कर्मचारी ने छोड़ी कंपनी, जानें वजह

Twitter: एलन मस्क को बड़ा झटका, सबसे भरोसेमंद कर्मचारी ने छोड़ी कंपनी, जानें वजह

Twitter: ट्विटर के मालिक एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि ट्विटरके कंटेंट मॉडरेशन-पॉलिसी हेड एला इरविन ने कपंनी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि भी तक इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले कंपनी के टॉप अधिकारी सिनैड मैकस्वीनी और कंपनी के सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ भी इस्तीफा दे चुके हैं।

दरअसल ट्विटरके कंटेंट मॉडरेशन-पॉलिसी हेड एला इरविन ने कपंनी से इस्तीफा दे दिया है। एला इरविन ने मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद कंपनी ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्होंने नवंबर में कंपनी के सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ के इस्तीफे के बाद उनका कार्यभार भी संभाला था। वर्तमान-पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि इरविन मस्क की सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक थी, जो कंटेंट पर अपने फैसलों को पूरा करने और उनका बचाव करने के लिए हमेशा तैयार रहती थीं।

बताया जा रहा कि जब से मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण किया है ट्विटर के रेवेन्यू में 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। मस्क ने पदभार संभाला तो विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर से भागना शुरू कर दिया क्योंकि वे इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके विज्ञापन किस प्रकार की कंटेंट के आगे दिखाई देंगे।

Leave a comment