आखिरी टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने जीती सीरीज

आखिरी टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने जीती सीरीज

अपनी शानदार बैटिंग के दमपर टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 67 रन से हराकर तीसरा टी20 मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी जमाईं।

इस मैच में टॉस भले ही विंडीज ने जीता था लेकिन मैच शुरू होते ही दिल रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने जीत लिया। दोनों ही ओपनरों ने पहले ओवर से ही बाउंड्री बरसाने का सिलसिला शुरू कर दिया। पावरप्ले के दौरान टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन जोड़ लिए।

पावरप्ले के बाद भले विंडीज की टीम ने अपने फील्डर्स मैदान पर फैला दिए हों। लेकिन भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों को देखकर यह नहीं लग रहा था कि फील्डिंग खुलने का उनपर कोई असर पड़ा है। रोहित ने लगातार 2 छक्के बरसाकर 23 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की।

विराट कोहली आज अलग ही अंदाज में मैदान पर उतरे। रोहित ने जहां पर अपना खेल खत्म वहीं से विराट ने आगे का खेल शुरू किया। विराट ने 29 बॉल की अपनी पारी में 7 सिक्स और 4 फोर की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने मात्र 21 बॉल पर ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। 241 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 178 रन ही बना पाई।

Leave a comment