भारत ने टी20 सीरीज को किया अपने नाम,विराट और सूर्यकुमार की साझेदारी ने किया कमाल

भारत ने टी20 सीरीज को किया अपने नाम,विराट और सूर्यकुमार की साझेदारी ने किया कमाल

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को हुए टी20 सीरीज में अपना रोमानचक प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर 6 विकेट से जीत हासील की है। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने सूर्यकुमार और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और टिम डेविड की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए है।

बता दें कि, इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 4 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 69 रन और विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। बाबर आजम की टीम ने पिछले साल कुल 20 मैच जीते थे, वहीं इस साल 9 महीनों में ही टीम इंडिया ने 21 मैचों पर अपना झंड़ा लहराया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ये उपलब्धि हासिल की है।

6 गेंदबाजों का फायदा

एशिया कप 2022 में हमने देखा था कि भारत को छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी खल रही थी, लेकिन इस मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला, जिसका फायदा टीम इंडिया को हुआ। भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 39 रन लुटा चुके थे। ऐसे में उनसे एक ओवर कम कराया गया। हर्षल ने भी 2 ही ओवर फेंके। पांड्या ने इनकी भरपाई की।

विराट-सूर्या की साझेदारी

भारत के लिए मैच पलटने का काम विराठ कोहली और सूर्यकुमार यादव ने किया। दोनों ने 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा की गति से रन बनाए, जिससे न सिर्फ टीम इंडिया ने मैच में वापसी की,बल्कि दोनों ने जीत की नींव रखने का काम किया।

Leave a comment