ICC टेस्ट चैंपियनशिप में पहली टीम बनेगी टीम इंडिया

ICC टेस्ट चैंपियनशिप में पहली टीम बनेगी टीम इंडिया

मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का चौथा और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मैच होगा।

नौ टीमों की इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर पहले स्थान पर चल रही है। दक्षिण अफ्रीका को अभी इस चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में खाता खोलना बाकी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में हर जीत पर 40 अंक मिलने हैं। इस तरह अगर भारतीय टीम 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे पुणे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो उसके 200 अंक हो जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो वह चैंपियनशिप में 200 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत को वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने पर 120 अंक मिले थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नौ देश शामिल हैं। इनमें से भारत, दक्षिण अफ्रीका  समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को चैंपियनशिप में अभी पहला मैच खेलना है।

इस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे अधिक मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने खेले हैं। इन दोनों ने पांच-पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इनके बाद भारत 3 का नंबर आता है।

Leave a comment