T20 WORLD CUP में भारतीय टीम के बदले-बदले दिखेंगे रंग, ट्विटर पर साझा हुई तस्वीरें

T20 WORLD CUP में भारतीय टीम के बदले-बदले दिखेंगे रंग, ट्विटर पर साझा हुई तस्वीरें

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी मेंस टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आजोयन होने जा रहा है। जहां एक तरफ टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।वहीं दूसरी ओर दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा है। भारत को पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रिका औऱ बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमों से भी भिड़ना है, जिनका ऐलान ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद होगा। मुख्य मुकाबलों से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। इस बीच MPLस्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर औऱ हार्दिक पांड्या नई जर्सी में दिख रहे है।

बता दें कि, एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित ने कहा कि प्रशंसक के रूप में आप हमें वह क्रिकेटर बनाते है, जो हम है। जबकि श्रेयस अय्यर ने कहा कि खेल समान नहीं है जब आप लोग हमें उत्साहित करते है।वहीं टी 20 विश्व कप 2022 के लिए अय्यर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए सोमवार को ही अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है।वहीं इस वीडियो में रोहित और हार्दिक ट्रैक सूट के अंदर जर्सी पहने हुए है जो लाइट ब्लू रंग का लग रहा है।लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि अभी की जर्सी पहले के जर्सी से हटकर होगा, जो गहरी नीले रंग की थी। इसके अलावा एमपीएल का 2020 में किट स्पान्सर बनने के बाद यह भारतीय खिलाड़ीयो का तीसरा जर्सी होने वाला है।

इसके अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स ने ट्वीट में लिखा था कि आप लोगों का उत्साहवर्धन किए बिना खेल वास्तव में एक जैसा नहीं है! साथ में टीम इंडिया के अपने फैंस मौमेंट्स को साझा कीजिए। वहीं मौजूदा समय में भारतीय टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू है। लेकिन MPL द्वारा किये गए ट्वीट से लगता है कि इस बार भारतीय टीम की जर्सी का रंग हल्का नीला रहने वाल वाला है। ऐसे में हर किसी की नज़र इसी पर है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी में क्या खास होने वाला है। जर्सी अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है।

Leave a comment