टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इंग्लैंड सीरीज शुरु होने से पहले दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इंग्लैंड सीरीज शुरु होने से पहले दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल

IND vs ENG Test Series: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरु होने वाली है। इस सीरीज में खेलने वाले सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। रविवार से उन्होंने वहां के मौसम और माहौल में खेलने के लिए प्रैक्टिस भी शुरु कर दी। इस दौरान इंग्लैंड के बेकेनहेम से भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोटिल हो गए। चोट की गंभीरता इसी से पता लगाई जा सकती है कि मैदान में टीम के डॉक्टर को आना पड़ा। ऋषभ पंत काफी पीड़ा में दिखाई पड़े। टीम के डॉक्टर ने उन्हें आइस पैक लगाया। इसके बाद वो प्रैक्टिस सत्र में नहीं दिखे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं चोट अधिक हुई तो वो पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हांलाकि, अभी तक मैनेजमेंट की ओर से ऐसी कोई भी सूचना नहीं आई है।

पंत नहीं तो फिर कौन?

रविवार को बेकेनहेम में हो रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान पंत को बांए हाथ में चोट लग गई। पंत के हाथ पर डॉक्टर ने पट्टी भी बांधी। और फिर वो बांकी के ट्रेनिंग सेशन से बाहर ही रहे। ऐसे में अगर पंत को गंभीर इंजरी होती है और वो पहले टेस्ट मुकाबले में खेल नहीं पाते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं होगी। हालांकि, उनके जगह ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है। जुरेल विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि पंत का पिछला कुछ सीरीज अच्छा नहीं रहा है। IPL2025 में उनका बल्ला शांत रहा। उन्होंने 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाए थे। इससे पहले पिछले साल हुए बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में भी पंत का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था। पंत ने 5 टेस्ट मैचों में 28.33 के एवरेज से 255 रन बना पाए थे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Leave a comment