IND vs BAN T20 Squad: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक यादव की एंट्री के साथ इन खिलाड़ियों को फिर किया नजरंदाज

IND vs BAN T20 Squad: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक यादव की एंट्री के साथ इन खिलाड़ियों को फिर किया नजरंदाज

Team IndiaSquad: भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। जहां बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आपको बता दें, शनिवार को BCCI ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 

इस स्क्वॉड में 2 नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। IPLमें अपनी तूफानी गेंदों से तहलका मचाने वाले गेंदबाज मयंक यादव और युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार चुना गया है। वहीं, स्टार विकेटकीपर ईशान किशन को इस स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। यानी उन्हें टीम इंडिया में लौटने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

रुतुराज गायकवाड़

मौजूदा समय में रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दलीप ट्रॉफी में गायकवाड़ की अच्छी कप्तानी के साथ कमाल की बल्लेबाजी भी देखी जा सकती है। लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रही है। इस बार उन्हें इस टी20 सीरीज के स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है।

नीतीश कुमार रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार टीम में चुना गया है। नीतीश ने आईपीएल 2024 में डेब्यू करते हुए काफी प्रभावित किया था। उन्हें एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया था।

ईशान किशन

ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनको टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने वापसी करने के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर कमाल की बल्लेबाजी की। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया में उनकी एंट्री नहीं हो पाई। यानी उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा।

मयंक यादव

IPLमें अपनी तूफानी गेंदों से तहलका मचाने वाले गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार टीम में चुना गया है। एक मैच के दौरान वो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही वो BCCI की निगरानी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार अय्यर श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखा गया था। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया में उनकी एंट्री नहीं हो पाई। अय्यर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया था।

वरुण चक्रवर्ती

करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार टीम में चुना गया था। लेकिन वहां उनका प्रदर्शन खराब रहा था।

T20 सीरीज की टीम इंडिया स्क्वॉड

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव को जगह मिली है।

कब-कब खेला जाएगा टी20 सीरीज का मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर, 2024 को ग्वालियर में होगा। दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। तीसरा टी20 का मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।

Leave a comment