विदेशों में होगी टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा, जानें विश्व कप तक का सारा शेड्यूल

विदेशों में होगी टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा, जानें विश्व कप तक का सारा शेड्यूल

नई दिल्ली:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचौं की टी-20 सीरीज के बराबरी पर खत्म हुई है। इसके बाद टीम इंडिया की सभी सीरीज अब विदेशों में खेली जाएगी। आने वाले दिनों भारतीय टीम काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप तक काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है। वहीं अधिकतर मैच विदेशों में खेले जाएंगे।

जून के महीने में भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं।  पहला मुकाबला 26 और दूसरा 28 जून को खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारत ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। यह दोनों मुकाबले आयरलैंड के डबलिन में खेला जाएगा।

वहीं एक बार फिर भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेंगी। बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण के पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आयोजित नहीं हुआ था। टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, भारत के इंग्लैंड दौरे की समाप्ति 17 जुलाई को होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज का यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा लेगी।  यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

अंत में भारतीय टीम को अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होने वाली टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी है। जहां टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा होगी। 

Leave a comment