नई दिल्ली: एशिया कप के सुपर-4के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ा है। बांग्लादेश एशिया कप से पहले ही बाहर हो गई। वहीं भारत 17 सितंबर का श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में फाइनल में मैच खेलेगी। इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 266 रनों का लक्ष्य दिया था। कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम भारतीय टीम के शुरूआत निराशा जनक रही है। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं शुभगन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 133 गेंदों पर 121 रन बनाएं। भारत के टॉप ऑर्डर ने बांग्लादेश के आगे घुटने टेक दिए। वहीं पारी के अंत में भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारत के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले से टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन की हर जगह चर्चा हो रही है। साथ ही बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर संघर्ष करते हुए नजर आया। अगर फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का इतना बुरा हाल है। तो फाइनल में श्रीलंका की टीम भारत पर हावी हो जाएगी। साथ ही विश्व कप पहले से बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार से टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े हो गए है।
टीम इंडिया पर उठे सवाल
श्रीलंका टीम की इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं सुपर-4 मुकाबले भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले भल ही टीम इंडिया को जीत मिली हो। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दी थी। हालांकि, टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या को आराम दिया था।
Leave a comment