टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी बार खिलाया फॉलोऑन

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी बार खिलाया फॉलोऑन

रांची में चल रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है 497 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 162 रन पर सिमट गई। इससे टीम इंडिया को पहली पारी में कुल 335 रन की अहम बढ़त मिल गई।

इसके बाद विराट ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने को कहा। भारत ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने दक्षिण अफ्रीका को दो बार फॉलोऑन खिलाया है।

दूसरे सत्र में टीम के 8 विकेट गिरने के बाद जार्ज लिंडे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए संघर्ष किया जॉर्ड लिंडे और एनरिच नोर्त्जे ने मिलकर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार कराया लेकिन इस जोड़ी ने केवल कुछ समय लिया एक बार फिर उमेश यादव ने टीम इंडिया को ब्रेक थ्रू  दिलाया और जॉर्ड लिंडे 37 को स्लिप पर कैच कराकर मेहमान टीम का 9वां विकेट गिराया। इसके अगले ओवर में शहबाज नदीम ने एनरिच नॉर्त्जे को एलबीडब्ल्यू आउट कर अफ्रीकी टीम की पारी का अंत कर दिया।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भी दक्षिण अफ्रिकी टीम की कहानी दोहराती दिखाई दी। दिन के पहले ओवर में उमेश ने फाफ डु प्लेसिस को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को संकट में डाल दिया। 16 रन के स्कोर पर तीन अहम विकेट खो चुकी टीम को जुबैर हमजा और टेम्बा बवुमा ने संकट से उबारते हुए 91 रन की साझेदारी की, लेकिन हजमा 63 के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला फिर शुरु हुआ। अगले ही ओवर में नदीम ने बवुमा को विकेट लेकर टीम को फिर संकट में डाल दिया और फिर रही सही कसर जडेजा ने क्लासेन को बोल्ड कर लंच से पहली ही टीम के छह विकेट गिरा दिए।

Leave a comment