टीम इंडिया ने पहली बार किया कारनामा, तीनो मैचो में दोहरे शतक

टीम इंडिया ने पहली बार किया कारनामा, तीनो मैचो में दोहरे शतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज ऐतिहासिक साबित हो रही है। इस सीरीज में ऐसा बहुत कुछ हो चुका है, जो विश्व क्रिकेट या कम से कम इन दोनों देशों के इतिहास में पहली बार हुआ।

ऐसा ही एक रिकॉर्ड रोहित शर्मा  के दोहरा शतक लगाते ही बना। रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में 212 रन बनाए। यह रोहित शर्मा का सीरीज में तीसरा शतक और पहला दोहरा शतक है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज में यह तीसरा मौका है जब किसी भारतीय ने दोहरा शतक लगाया है। विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक बनाया था

इसी तरह यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब भारत के बल्लेबाजों ने लगातार तीन टेस्ट मैचों में दोहरे शतक लगाए हैं। इससे पहले 2015-16 में ऐसा अवसर आया था। तब इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 235 और करुण नायर ने 303 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन बनाए थे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की बात करें तो मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। रोहित ने अपनी पारी में छह छक्के और 28 चौके लगाए। वे छक्के की तलाश में फाइन लेग बाउंड्री पर कैच हुए। उन्होंने छक्के लगाकर शतक व दोहरा शतक पूरा किया।

Leave a comment