Teachers Day: बर्खास्त PTI अध्यापकों ने किया शिक्षा मंत्री का विरोध, 8 सितंबर को करेंगे सीएम आवास का घेराव

Teachers Day: बर्खास्त PTI अध्यापकों ने किया शिक्षा मंत्री का विरोध, 8 सितंबर को करेंगे सीएम आवास का घेराव

महेन्द्रगढ़, हरियाणा

www.khabarfast.com

PTI अध्यापकों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने किया प्रदर्शन

8 सितंबर को करेंगे सीएम आवास का घेराव

बिना PTI अध्यापकों से मिले खिसक लिए शिक्षा मंत्री

महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने बर्खास्त PTI  अध्यापकों ने सिर पर काला कपड़ा बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षकों से मिलने की बजाय शिक्षा मंत्री हर्बल पार्क के कार्यक्रम से पिछले दरवाजे से ही निकल कर चले गए. पीटीआई अध्यापकों ने आज शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया है. अध्यापकों ने ऐलान किया आगामी 8सितंबर को करनाल में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे.

बता दें कि, PTI अध्यापक प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों के लिए गले की फांस बने हुए हैं. आज महेंद्रगढ़ में पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भी पीटीआई अध्यापकों के विरोध के चलते कार्यक्रम समाप्ति के बाद पिछले दरवाजे से निकलकर जाना पड़ा. कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा समेत बीजेपी के अनेक नेता उपस्थित थे. PTI अध्यापक जब शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए हर्बल पार्क के पास पहुंचे तो वहां पर पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया. वहां पर पीटीआई अध्यापकों ने सिर पर काला कपड़ा बांधकर सरकार विरोधी और शिक्षा मंत्री विरोधी जमकर नारेबाजी की.PTI अध्यापकों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है और सरकार ने 1983परिवारों को सड़क पर छोड़ दिया है.

आपको बता दे कि, PTI अध्यापकों ने कहा कि आज वे शिक्षक दिवस को पूरे हरियाणा में काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां शिक्षा मंत्री जाएंगे पीटीआई अध्यापक वहीं पर पहुंचकर उनका घेराव करेंगे. पीटीआई अध्यापकों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ भी उतर आया है. संघ ने ऐलान किया है कि 8अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे. जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कर्मचारी पहुंचेंगे.

वही, इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि पीटीआई अध्यापकों के मामले में सरकार कोर्ट के आदेश का पालन कर रही है और जिस तरह से कोर्ट ने आदेश दिया था. उसी अनुसार सरकार ने कदम उठाया है और सरकार का काम यही है कि, कोर्ट के आदेश को अमलीजामा पहनाना. वहीं उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश अनुसार ही पीटीआई अध्यापकों की परीक्षा करवा दी है.

 

 

Leave a comment