“जातियों में बांटने वालों को सिखना...”, CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को बताया सनातन का गौरव

“जातियों में बांटने वालों को सिखना...”, CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को बताया सनातन का गौरव

Yogi Adityanath On MahaKumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13जनवरी से शुरु हो रहे महाकुंभ की तैयारी जोरो पर है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ स्थल पर चल रहे विकास कार्यों को देख रहे हैं। शुक्रवार को सर्किट हाउस में एफएम रेडियो कुंभवाणी चैनल के लॉचं के अवसर पर कहा कि जो लोग लोगों को जातियों में बांटना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि कुंभ से जाति का भेद मिट जाता है। साथ ही उन्होंने महाकुंभ को सनातन का गौरव भी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग चाह कर भी किसी कारणवश कुंभ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, उनतक कुंभवाणी के जरिए पहुंचा जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को भव्य, दिव्य के साथ ही डिजिटल बनाने की कोशिश में जुटी हुई। कुंभ की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महाकुंभ जिस इलाके में हो रहा है उसे प्रदेश सरकार ने एक अलग जनपद घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि इस बार कुंभ में करीब 40-50 करोड़ की संख्या में लोग आ सकते हैं। इसके लिए प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अर्धसैनिक बलों के अलावा NSG और प्रदेश की स्पेशल फोर्स को संगम नगरी की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

कुंभ में जाति का कोई भेद नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन गौरव और गर्व का एक महाआयोजन है, एक महासमागम है। जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो तो वो कुंभ का दर्शन करें, यहां आकर अवलोकन करे। जो लोग एक संकीर्ण दृष्टि से सनातन धर्म को देखते हैं, सांप्रदायिक मतभेद, भेदभाव या छुआछूत के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं उन लोगों को आकर देखना चाहिए कि यहां पर न पंथ का भेद है, न जाति का भेद है, न छुआछूत है, न कोई लिंग का भेद है। सभी पंथ और संप्रदाय एक साथ एक ही जगह स्नान करते हैं। सभी लोग एक जगह आकर आस्था की डुबकी लगाकर सनातन गर्व के संदेश को पूरे देश और दुनिया तक लेकर जाते हैं। यह एक आध्यात्मिक संदेश है। इस अवसर पर पूरी दुनिया यहां पर एक घोंसले के रूप में देखने को मिलती है।

Leave a comment