लॉन्च हुई Tata Tiago EV कार, जानें कितने का मिलेगा रेंज

लॉन्च हुई  Tata Tiago EV  कार, जानें कितने का मिलेगा रेंज

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV  को लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रखी गई है। हालांकि,यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है यानी कि यह मत बाद में बदल दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह किमत शुरूआत के 10 हजार यूनिट्स तक के लिए ही है। ऐसे में अब ये कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

कब शुरू होगी बुकिंग?

टाटा मोटर्स की तरफ से जानकारी दी गई है कि Tata Tiago EVबुकिंग भारतीय बाजार में 10 अक्तूबर से शुरू होगी।इसके अलावा Tiago EV भारतीय बाजार में दो बैटरी पैक के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहकों को इसमें 19.2 kWh बैटरी पैक या फिर इससे बड़े 24 kWh बैटरी पैक चुनने का विकल्प मिलेगा। दोनों ही बैटरी IP67 सर्टिफाइड हैं। यानी इन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ये कार 19.2 kWhबैटरी पैक पर यह कार फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर का रेज देगी। जबकि, 24 kWhबैटरी पैक पर इसमें 315 किलोमीटर का रेंज दिया जाएगा।

वहीं टाटा मोटर्स को अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा मोटर्स का भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार की 88 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा है। कंपनी ने अगस्त 2022 में नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी को मिलाकर कुल 3,845 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी। इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 4,022 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं। अब टिआगो ईवी के आ जाने से बिक्री के और बढ़ जाने की उम्मीद है।

Leave a comment