लॉन्‍च हुई Tata की Altroz

लॉन्‍च हुई Tata की Altroz

टाटा मोटर्स की मोस्‍ट अवेटेड प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की लॉन्चिंग हो गई है। दिल्‍ली में इस कार की शुरुआती कीमत 5.29लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.39लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स ने बीते साल 3दिसंबर को Altroz को पेश किया था। इसके बाद जनवरी में Tata Altroz को सुरक्षा के लिहाज से 5 स्‍टार रेटिंग मिल गई। ये तमगा सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी ने दी। इसका मतलब ये हुआ कि Altroz टाटा की दूसरी ऐसी कार है जो सबसे सुरक्षित है। इससे पहले नेक्सन को भी रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं। इस कार को टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो 2018 में पेश किया था।

Tata Altroz की प्री बुकिंग सिर्फ 21 हजार रुपये में हो रही है टाटा अल्ट्रॉज के फीचर्स की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शन में है। इनमें 86 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। इसके साथ ही कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आएंगे।

Tata Altroz के वेरियंट की बात करें तो XZ(O), XZ, XT, XM और XE हैं। जबकि फ्यूल टाइप- पेट्रोल और डीजल है। वहीं टॉप वेरियंट में हाई स्‍ट्रीट गोल्‍ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्‍यू व्‍हाइट कलर उपलब्‍ध हैं।

इस कार की कीमत 5.50 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये तक रह सकती है। यहां बता दें कि टाटा मोटर्स नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने वाली है।

Leave a comment