Congress: रोड शो के दौरान मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी, ‘सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है'

Congress: रोड शो के दौरान मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी, ‘सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है'

तमिलनाडु: तूतूकुड़ी के मीनाक्षीपुरम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोड शो किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा किसरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि वे तमिल भाषा, इतिहास और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. भारत बहुत से विचारों, भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु की वर्तमान सरकार को दिल्ली की सरकार नियंत्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि तमिलनाडु एक टेलीविजन है और वे एक कमरे में बैठकर रिमोट कंट्रोल से तमिलनाडु को नियंत्रित कर सकते हैं. हम उनके रिमोट कंट्रोल की बैट्री को फेंकने जा रहे हैं.

इसके साथ ही तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं न्यायपालिका के साथ-साथ संसद में भी महिला आरक्षण का पूर्ण समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थान पर, भारतीय पुरुषों को भारतीय महिलाओं को उसी लेंस के साथ देखने की ज़रूरत है जो वे स्वयं देखते हैं.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो राष्ट्र अशांत होता है. पिछले 6 सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योकि एक संस्था आरआरएस  हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है.

Leave a comment