Tajmahal Becomes Digital And Touchfree Monument : डिजिटल और टच फ्री स्मारक बना ताजमहल, लॉकडाउन के बाद ताज की व्यवस्थाओं में हुआ बदलाव

Tajmahal Becomes Digital And Touchfree Monument :  डिजिटल और टच फ्री स्मारक बना ताजमहल, लॉकडाउन के बाद ताज की व्यवस्थाओं में हुआ बदलाव

नई दिल्ली :  लॉकडाउन से पहले और लॉकडाउन के बाद ताजमहल की व्यवस्थाओं में काफी बदलाव आया है. वहीं लॉकडाउन के बाद खुला ताजमहल डिजिटल और टच फ्री स्मारक बन गया है.दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजके दीदार के लिएपर्यटकदूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ताजमहल को टच फ्री स्मारक बनाया गया है. वहीं टीकट से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के समय पर्यटकों को छूने की जरूरत नहीं पड़ रही है. साथ ही प्रवेश टिकट, गोल्फ कार्ट की टिकट डिजिटल और थर्मल स्क्रीनिंगऑनलाइनऑटोमेटिक मशीन के जरिये हो रही है. शू कवर के लिए ऑटोमेटिक डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई है. साथ ही पर्यटकों के पास मौजूद मोबाइल, कीचेन और मेटल की वस्तुओं को बाहर निकालकर जांच की जा रही है.

वहीं डिजिटल और टच फ्री स्मारक बने ताज के दीदार से पर्यटकों के साथ-साथ सैलानियों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है.

Leave a comment