Taj Mahal Opening Date : ताज के दीदार का इंतजार खत्म, इस तारिक से खुलेगा ताजमहल

Taj Mahal Opening Date : ताज के दीदार का इंतजार खत्म, इस तारिक से खुलेगा ताजमहल

नई दिल्ली :  दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर ताजमहल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. 21सितंबर से ताजमहल और आगरा किले को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. एक सितंबर से बाकी सभी स्मारक खुल चुके हैं.

आपको बता दें कि, ताजनगरी के लिए बड़ी खुशखबर है. अब ताजमहल के दीदार का इंतजार खत्म होने वाला है. 21सितंबर से पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. इसके साथ ही आगरा किला को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. एक दिन में सिर्फ 5000पर्यटकों को ही प्रवेश मिलेगा. कोविड समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने ताजमहल और आगरा किला खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है.

वहीं ताजमहल और आगरा किला खुलने से पर्यटन उद्योग पर छाए संकट के बादल छटेंगे. आपको बता दें कि, कोरोना वायरस को लेकर ताजमहल को 17 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.इस बंदी से पर्यटन उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही थी. एक सितंबर से बाकी सभी स्मारक खुल चुके हैं. ऐसे में ताजमहल को खोले जाने की मांग की जा रही थी.

Leave a comment