अब अमेरिका में बजेगा आईसीसी टूर्नामेंट का ड़ंका, नए फॉर्मेट में तबदील हुआ साल 2024 का T20 WC

अब अमेरिका में बजेगा आईसीसी टूर्नामेंट का ड़ंका, नए फॉर्मेट में तबदील हुआ साल 2024 का T20 WC

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 को खत्म हुए एक एक हफ्ते में भी उपर हो चुका है। वहीं जहां एक तरफ आईसीसी ने 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं साल 2024 में खेले जाने वाला टूर्नामेंट के मेजबान देशों से लेकर फॉर्मेट और टीमों की संख्या भी तय कर दी गई है। इसके अलावा साल 2024 में होने वाला टी20 विश्व कप 2022 से काफी अलग होने वाला है। इसके साथ ऐसा पहली बार होने जा रहा जब आईसीसी टूर्नामेंट अमेरिका में होगा।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में नॉकआउट मैच शुरू होने से पहले दो चरण होंगे। 2021 और 2022 टी20 विश्व कप में भी सेमीफाइनल से पहले दो चरण होते थे,जिसमें क्वालिफाइंग राउंड और सुपर-12 का चरण शामिल था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें होंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में पांच टीमें होंगे, जो आपस में खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर आठ राउंड में जाएंगी। यहां आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप चार टीमें होंगी। यहां दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

वहीं टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी आठ टीमों के नाम तय नहीं हुए है। ये टीमें हर क्षेत्र के आधार पर विश्व कप में जगह बनाएंगी। क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले इन दो साल में होते रहेंगे और यहां हर क्षेत्र से अच्चा प्रदर्शन करने वाली टीमें टी20 विश्व कप में जगह बनाएंगी।

Leave a comment