T20 RANKING: ईशान किशन को मिला मेहनत का फल, रोहित शर्मा और कोहली को हुआ नुकसान

T20 RANKING: ईशान किशन को मिला मेहनत का फल, रोहित शर्मा और कोहली को हुआ नुकसान

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन को बड़ा फायदा मिला है। टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदान की लंबी छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को रैंकिंग जारी किया है। इस रैंकिंग में वह सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही भुवनेश्वर और युजवेंद्र चहल को भी फायदा मिला है। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल की है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। किशन ने तीन मैचों में 164 रनों पर बनाए है। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने आईसीसी की टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। वह पहले 75वें पायदान पर मौजूद थे। लेकिन अब स्थान पर पहुंच गए है। वहीं केएल राहुल 14वें स्थान पर  मौजूद है। 

इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को एक-एक पायदान नीचे खिसक गए है। रोहित शर्मा 16वें स्थान पर मौजूद है। इसके साथ ही श्रेयरस अय्यर को 17वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर सात पायदान ऊपर 11वें, जबकि लेग स्पिनर चहल चार पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Leave a comment