टी20 वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान आज

टी20 वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान आज

अगले 3 महीने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम रहने वाले है।

अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से भारतीय टीम इस महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है जहां उसे 5टी20, 3वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यही नहीं, महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसमें 2अ न्य टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए मेंस टीम जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला टीम को चुनने के लिए आज सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग मुंबई में होंगी।

चोट से उबरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में असफल हो गए। इससे अब भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है। पीठ में चोट के कारण चार महीने से बाहर चल रहे हार्दिक टीम में शामिल होने के लिए जरूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके। इससे यह पता चलता है कि उन्हें सर्जरी से उबरने में अधिक समय लगेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा और पूरी संभावना है कि मैच के अगले दिन भारतीय टीम न्यू जीलैंड के लिए उड़ान भरेगी।

Leave a comment