IND VS SA: इस मैच में मिली हार तो खेल होगा खत्म, जानें मैच से पहले दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

IND VS SA: इस मैच में मिली हार तो खेल होगा खत्म, जानें मैच से पहले दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज का आगाज हो चुका है। यह मुकाबला  विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में तीसरे टी20 खेला जाएगा। इस सीरीज में  दक्षिण अफ्रीका पहले ही दो मैच जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं भारत के लिए यह मैच करो या मरो का होने वाले है। इस सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम यह मैच जीतना काफी ज्यादा अहम है। अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है तो सीरीज भी हार जाएंगी। 

इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मैच 7 और दूसरे मुकाबला 4 विकेट से गंवाया दिया था। ऐसे में टीम इंडिया विशाखापट्टनम में वापसी करने की फिराक में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्णायक बढ़त हासिल करने के प्रयास में होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम कई बदलाव होने की संभावना जताई गई है। वहीं इस मैदान की बात करें तो विशाखापट्टनम के मैदान पर अब तक केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। दोनों ही मैच लो-स्कोरिंग थे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वगर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की संभवित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्सन, टेंबा बावुमा (कप्तापन), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी

Leave a comment