अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड का आखिरी मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड का आखिरी मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन t20वाली सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से धूल चटा दी थी।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20सीरीज में 1-1से बराबरी कर ली है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा।दोनों ही टीम के खिलाड़ियों की निगाहें जीत की तरफ होगी। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मैच पर कौन सी टीम अपना कब्जा जमाती है।

बता दे कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की t20सीरीज का अगला यानी कि आखरी मुकाबला 1फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके साथ ही सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00बजे शुरू हो जाएगा। वहीं भारत न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला यह तीसरा t20मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।इसके अलावा यह मैच फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

Leave a comment