कॉमनवेल्थ गेम्स में हो गई T20 क्रिकेट की एंट्री।

कॉमनवेल्थ गेम्स में हो गई T20 क्रिकेट की एंट्री।

सोमवार को क्रिकेट जगत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन सीजीएफ ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने इस बात का ऐलान किया है कि टी20 क्रिकेट की कॉमनवेल्थ गेम्स में एंट्री हो गई है। महिला क्रिकेट टीमें अब बर्मिंघम में 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी। 

क्रिकेट ही नहीं, बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह मिली है। ये तीनों तरह के खेल अगले सीजन के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए शामिल किए गए हैं। ये टूर्नामेंट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा महिला और पैरा स्पोर्ट्स कार्यक्रम होगा। 

आइसीसी और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के मुताबिक, 8 देशों की टीमें इसमें शामिल होंगी। 8 टीमों के आपस में मुकाबले बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होंगे, जो कई खूबसूरत पलों का गवाह रहा है। बता दें कि एशियन गेम्स में भी महिला टी20 क्रिकेट को एंट्री मिल गई है। इसके अलावा ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल कराने के लिए भी आइसीसी ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।    

Leave a comment