T-20 world cup 2021 : एक बार फिर भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान, जानें कब और कहां

T-20 world cup 2021 : एक बार फिर भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान, जानें कब और कहां

नई दिल्ली:  यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने घोषण कर दी है.आईसीसी ने ग्रुप -2 में भारत और पाकिस्तान को एक साथ ही है. दोनों टीमें ग्रुप-बी है. आईसीसी ने ग्रुप मुकाबलों को दो ग्रुपों में बांटा है. भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड अफगानिस्तान भी मौजूद है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार टी-20 विश्वकप के लिए ग्रुप मुकाबलों के लिए दो ग्रुप बनाएं है. ग्रुप- ए में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता, राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता मौजूद है. इसके साथ ही ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, राउंड 2 का विजेता, राउंड 2 का उपविजेता शामिल होगी.

भारत और पाकिस्तान की टीमे आखिरी बार 2019 में वनडे वल्डे कप एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे थे. जहां भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. कोरोना महामारी की वजह से इस बार का टी-20 विश्व कप यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इसको लेकर ओमन में आईसीसी अधिकारियों की एक बैठक हुई है. इस बैठक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल हुए है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा. सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी, शारजाह स्टेडियम, ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड खेले जाएंगे.

 

Leave a comment