T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए विश्व विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने एम.एस धोनी की कैप्टेंसी में साल 2007 के सीजन में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। टी 20 विश्व 2024 जीतने के बाद BCCI ने टीम इंडिया के लिए बड़ी प्राइज मनी देने का ऐलान किया था और 125 करोड़ रूपए का चेक दिया गया।
जय शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच ये प्राइज मनी बांटी जाएगी। वहीं अब 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्राइज मनी में से 15 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं इसके अलावा विजेता टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तो वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।
रिजर्व खिलाड़ियों को भी मिलेंगे 1 करोड़
यही नहीं टीम के तीन फिजियो, 3 थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट, 2 मसाज थेरेपिस्ट के अलावा स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच को भी 2-2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के हर एक मेंबर को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जो चार रिजर्व खिलाड़ी हैं उनको 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे इसमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं।
कुल 42 लोग गए थे
टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के कुल 42 लोग गए थे। जिसमें टीम के वीडियो एनालिस्ट, टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई के स्टाफ मेम्बर्स (जिसमें मीडिया अधिकारी भी शामिल हैं) और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर भी शामिल हैं। जो बाकी के 10.5 करोड़ (125-114.5) रुपये हैं वो इनके बीच बांटे जाएंगे।
Leave a comment