T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल अब समाप्त हो गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल खेल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में सबके मन में केवल यही सवाल है कि अब भारतीय टीम का नया कोच और टी20 में नया कैप्टन कौन होगा और इसके साथ ही इसका ऐलान कब होगा।
लोगों के मन में इन सब असमंजस के बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा खुलासा किया है। पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में ये बताया गया है कि बीसीसीआई ने अपना नया कोच चुन लिया है बस इसके ऐलान में देरी हो रही है। जय शाह ने बताया है कि हाल ही में बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए इंटरव्यू लिया गया था और इसके बाद दो लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है।
श्रीलंका दौरे पर मिलेगा नया कोच
भले ही जय शाह ने इन लोगों के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन ये जरूर कहा है कि भारत के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। टीम इंडिया के नए कोच के रेस में सबसे आगे गौतम गंभीर चल रहे हैं। उन्हीं के नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है।
सेलेक्टर्स करेंगे मीटिंग
अब ये श्रीलंका दौरे पर ही खुलासा हो पाएगा कि वो टीम के कोच बनेंगे या नहीं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट कौन होगा इसको लेकर जय शाह ने कहा है कि फिलहाल किसी के नाम पर भी मुहर नहीं लगी है। टी20 टीम के कप्तान के लिए सेलेक्टर्स अभी मीटिंग करेंगे। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
Leave a comment