Suzuki ने पेश की Swift Extreme कॉन्सेप्ट कार

Suzuki ने पेश की Swift Extreme कॉन्सेप्ट कार

Swift हैचबैक कार Suzuki का ग्लोबल प्रॉडक्ट है, जो काफी पॉप्युलर है। भारतीय बाजार में भी यह कार काफी पसंद की जाती है।

अब सुजुकी ने थाईलैंड में चल रहे इंटरनैशनल मोटर एक्सपो में Swift Extreme नाम से एक कॉन्सेप्ट कार पेश की है। इस कॉन्सेप्ट कार में स्टैंडर्ड स्विफ्ट के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कार को स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक देते हैं।

स्विफ्ट एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट कार की ग्रिल छोटी और अलग डिजाइन की है। फ्रंट बंपर में प्रॉमिनेंट एयर डैम और रेड हाइलाइट के साथ लिप-स्पॉइलर एमिलमेंट दिए गए हैं। अपर इनसाइड एज के साथ हेडलैम्प को बॉडी-कलर पैनल एक्सटेंशन दिया गया है, जिससे बोनट का लुक भी बदल गया है। बोनट पर सेंटर में ब्लैक ट्रिमिंग है।

बोनट पर दी गई गहरी लाइन्स और ब्लैक ट्रिमिंग स्विफ्ट एक्सट्रीम को अग्रेसिव लुक देते हैं।कॉन्सेप्ट कार का रियर लुक भी स्टैंडर्ड स्विफ्ट से अलग और स्पोर्टी है। कार के पीछे, बाहर की तरफ निकाला हुआ ग्लॅास ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा टेल लैम्प्स के बीच में एक मोटी ग्लॉस ब्लैक पट्टी और फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट के साथ नया रियर बंपर है।

Leave a comment