Bollywood: एक साल बाद सुशांत सिंह को याद कर फिर से भावुक हुए फैन

Bollywood: एक साल बाद सुशांत सिंह को याद कर फिर से भावुक हुए फैन

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन आज के एक साल हो गया. 14 जून 2020 के ही दिन सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत सिंह के मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा. सुशांत की मौत को उनके परिवार, फैन, दोस्तों, जानने वालों के लिए ये स्वीकार करना बहुत ही बहुत मुश्किल था कि आज ये बहुप्रतिभाशाली कलाकार उनके बीच नहीं रहा.

बता दे कि बीते साल मुंबई स्थित अपने घर में सुशांत सिंह का मृत शव पाए गया था. हालांकि सीबीआई अभी भी उनकी मौत की जांच कर रही है. सुशांत उस वक्त डिप्रेशन के शिकार थे और उनका इलाज भी चल रहा था. पुलिस को जांच में उनके कमरे से कुछ डिप्रेशन की गोलियां भी मिली थी. सुशांत सिंह ने 34 साल की उम्र में एक सफल अभिनेता के रूप में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था. आइये जानते है.

सुशांत अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. मरने से पहले 11 दिन पहले 3 जून को अपना आखिरी पोस्ट साझा किया था. उनका अंतिम पोस्ट मां के नाम था. अपने आखिरी पोस्ट में सुशांत ने मां को याद कर लिखा था- 'आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत'. वे अपनी मां के बहुत करीब थे. उन्होंने 16 साल की उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था. वे अपने पोस्ट्स में कई बार मां से अपने प्यार को जता चुके थे.

इस दुखद मौके पर उनके परिवार, फैन, दोस्तों, जानने वालों ने ट्वीटर पर श्रद्धांजली दी. सभी फैंस फिर उसी सदमे में दिखाई दिए. जिसमें एक साल पहले थे. अब एक साल बाद, उनके प्रशंसक अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर जमा हुए हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.

बता दे कि21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत चार बहनों के इकलौते भाई थे. घर में का नाम गुलशन था. सुशांत अपने घर में सबसे लाडले थे. सुशांत बचपन से बहुत ही शर्मीले और इंट्रोवर्ट थे. दोस्त भी उनके सिर्फ दो-तीन थे. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की थी.

उनका पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा किस देश में है मेरा दिल 2008 में आया था. उसके बाद ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता 2009 में उन्होंने प्रमुख अभिनेता की भूमिका निभाई थी.टीवी शो पवित्र रिश्ता ने उन्हें जबरदस्त फेम दिया था. आज भी उन्हें मानव के रोल के लिए याद किया जाता है.

उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2013 में आई फ़िल्म काय पो छे! से की. इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके,डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में काम किया. 2016 की फ़िल्म एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सराहा गया. इसके बाद वो 'राब्ता', 'केदारनाथ', 'सोनचिरैया', 'छिछोरे' और 'ड्राइव' में नजर आए. वहीं सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी जो उनके चले जाने के बाद रिलीज हुई थी और एक बार फिर वो सबको रुला गए थे.

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि सुशांत सिंह बाकि अभिनेताओं से काफी अलग थे.अभिनय के अलावा वे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि सुशांत फॉर एजुकेशन  में भी सक्रिय रूप से शामिल थे. इसके अलावा वे कुछ प्रौद्योगिकी कंपनियों के भी संस्थापक थे.

अंतरिक्ष समाचारों का शौक रखने वाले सुशांत सिंह ने खुद चांद पर भी जमीन खरीद रखी थी. उनकी रुचि खगोल शास्त्र में थी. बता दें कि उन्होंने चांद पर सबसे दूर की संपत्ति खरीदी थी. उन्होंने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान वे भौतिकी के राष्ट्रीय ओलिंपियाड के विजेता भी रह चुके थे.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने पर फैंस फिर उसी सदमे में दिखाई दिए. जिसमें एक साल पहले थे. अब एक साल बाद, उनके प्रशंसक अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर जमा हुए हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.

Leave a comment