Sushant Singh Rajput Case : सुशांत सिंह राजपूत केस में आया मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान

Sushant Singh Rajput Case : सुशांत सिंह राजपूत केस में आया मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान

नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार और सभी के दिलों पर राज करने वाले सुशांत सिहं राजपूत की मौत ने जैसे सभी को हिला कर रख दिया हो. सुशांत की  मौत अब तक एक मिस्टरी बनी हुई थी. वहीं अब यह मिस्टरी बॉक्स खुल गया है. CBI की जांच और सुशांत की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक, सामने ये आया है कि, सुशांत ने आत्महत्या की है. इसी बीच अब मुंबई पुलिस आयुक्तपरमबीर सिंह ने भी कुछ कहा है.

आपको बता दे कि, मुंबई पुलिस आयुक्तपरमबीर सिंह ने कहा है कि, कि सच तो सामने आता ही है. मुंबई पुलिस का रुख सही साबित हुआ है. उन्होनें कहा कि, हमें जांच को लेकर पहले भी कोई समस्या नहीं थी. ADR की जांच की भी जा रही थी. उसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच की तारीफ की थी. उन्होनें आगे कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने तब भी साफ कहा था अगर मुंबई पुलिस की जांच में कुछ मिलता है तो सीबीआई उसकी जांच करेगी. एम्स की रिपोर्ट में ये साबित हो गया है, मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से तहकीकात कर रही थी और मामले में जो सच था वो सामने आ गया है.

वहीं सुशांत की मौत का सच सामने आ चुका है. सुशांत की हत्या नहीं हुई है. सुशांत ने आत्महत्या की थी. ये सच है किसी झूठी गवाही और झूठे सबूतों पर आधारित नहीं है. ये सच एम्स की उस रिपोर्ट पर आधारित है, जिसने सुशांत की विसरा जांच की है और इस नतीजे पर पहुंची कि सुशांत की हत्या नहीं हुई है. उसे जहर नहीं दिया गया, उसने खुदकुशी की थी.

Leave a comment