ICC रैंकिंग में चमका ‘सूर्या’, TOP-10 में एक मात्र भारतीय

ICC रैंकिंग में चमका ‘सूर्या’, TOP-10 में एक मात्र भारतीय

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 की ICC रैंकिग में बड़ा फायदा मिला है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत और पाकिस्तान के खिलाडियों को जबरदस्त फायदा मिला है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त फायदा मिला है।

बाबर आजम को पछाड़ते हुए नंबर-2 पर सूर्यकुमार

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दो पायदान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पछाड़ते हुए नंबर-2 पर अपनी जगह बनाई है। उनसे आगे पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है। वह नंबर-1 पर काबिज हैं। रिजवान 861 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार के 801 पॉइंट्स हैं। बाबर आजम 799 अंक के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं। भारतीय टीम के इकलौते बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिग में टॉप-10 में शामिल है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 13 स्थान पर मौजूद है।

भुवी को नुकसान, अक्षर पटेल ने लगाई लंबी छलांग  

इसके साथ ही भारतीय टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टॉप-10 में शामिल है। हालंकि भुवी को एक पायदान का नुकसान हुआ है। लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम के कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में शामिल है। वहीं रविद्र जेडजा के चोट के बाद टीम शामिल किए गए अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। जिसका उन्हें फायदा मिला है। अक्षर पटेल ने 11 पायदान की छलांग लगाते हुए 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Leave a comment