मुंबई पुलिस की हिरासत में सुरेश रैना और गुरु रंधावा

मुंबई पुलिस की हिरासत में सुरेश रैना और गुरु रंधावा

नई दिल्ली:  भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी में सुरेश रैना ने महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने सुरेश और रंधावा के समते 34 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बेल मिल गई है.

आपको बता दें कि कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगया गया है. इस दौरान मुंबई के एयरपोर्ट में JW मैरियट होटल में पार्टी चल रही थी. महाराष्ट्र पुलिस ने सुबह 3.30 बजे क्लब में रेड मारी थी. पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने इस क्लब में रेड डालकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले मुंबई पुलिस जॉइंट सीपी विश्वास नागरे ने कहा कि मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू है. हमें सूचना मिली की क्लब में पार्टी चल रही है. इसके बाद क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया. क्लब में 34 लोग मौजूद थे.मुंबई पुलिस ने इन सभी लोगों पर धारा 188 और महामारी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की थी.  

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. वहीं सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी ने के साथ ही सन्यास लिया था. वहीं सुरेश रैना ने इस आईपीएल भी नहीं खेला है.

Leave a comment