Retired Judge Will Monitor Burning Of Stubble : सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने की निगरानी रखने के लिए रिटायर्ड जज मदन बी. लोकुर को किया नियुक्त

Retired Judge Will Monitor Burning Of Stubble : सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने की निगरानी रखने के लिए रिटायर्ड जज मदन बी. लोकुर को किया नियुक्त

नई दिल्ली : पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के खेतों में पराली जलाने  से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं हर साल सर्दियों से पहले पराली जलाने से इन राज्यों सहित राजधानी दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण की समस्या का निराकरण करने की हर साल कोशिशें होती हैं. वहीं इस बार सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस मामले में दखल दिया है.

आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पराली जलाने वालों पर निगरानी रखने के लिए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है. वहीं यह एक सदस्यीय समिति है. बता दें, मॉनिटरिंग के लिए रिटायर्ड जस्टिस मदन बी. लोकुर को चुना गया है. वह इन तीनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी जस्टिस लोकुर को सहयोग करेंगे.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, राज्य सरकारें इस कमेटी को उचित सुविधा मुहैया कराएंगी. इसके साथ ही सचिवालय सुरक्षा और वित्तीय सुविधाएं मुहैया कराएंगे. वहीं यह कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी. इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी.  

Leave a comment