FARMER PROTEST: ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली पुलिस करे फैसला

FARMER PROTEST: ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली पुलिस करे फैसला

नई दिल्ली: किसानों के ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की तरफ से दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान कहा यह प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ केंद्र की याचिका या गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा किसी अन्य प्रकार के विरोध प्रदर्शन को पारित नहीं किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने टैक्ट्रर रैली को लेकर कहा टैक्ट्रर रैली पर दिल्ली पुलिस ही फैसला करे.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमने कहा है कि यह पुलिस को तय करना है. हम आदेश पारित नहीं कर सकते है. आप कार्रवाई करने के अधिकारी हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से अपनी याचिका वापस ने लेने को कहा है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि किसानों से बात करने के लिए एक समिति का गठन किया है. वो कमेटी किसानों की बात सुनेगी और अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेंगी और हमारे समाने पेश करेंगी.  

किसान महापंचायत की ओर से पेश अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि समिति की ओर से एक सदस्य के पुनर्विचार करने के बाद उनकी ओर से अर्जी दाखिल की गई है. सीजीआई ने कहा कि समिति के सदस्यों को चीजों को स्थगित करने की कोई शक्ति नहीं दी गई है, उन्हें हमें रिपोर्ट करना होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह का सवाल कहां है? अगर आप समिति के सामने पेश नहीं होना चाहते हैं, तो मत दिखाइए, लेकिन किसी को इस तरह से बदनाम या ब्रांड मत बनाइए, अदालत में डामरीकरण मत कीजिए.

 

Leave a comment