Supreme Court on Coronavirus Update : केन्द्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा, जानिए मजदूरों के पलायन पर क्या कहा?

Supreme Court on Coronavirus Update : केन्द्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा, जानिए मजदूरों के पलायन पर क्या कहा?

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बाद लाॅकडाउन के निर्णय से मजदूर वर्ग के पलायन को लेकर केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में कामगारों के शहरों से अपनी जन्मभूमि की ओर पलायन की स्थिति से निबटने के उपायों पर सोमवार को सरकार से जवाब मांगा गया.केन्द्र से स्थिति रिपोर्ट मांगी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दहशत और भय की वजह से बहुत संख्या में कामगारों का पलायन कोरोनावायरस से कहीं ज्यादा बड़ी समस्या बन रहा है.
 
केन्द्र की ओर से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये इन कामगारों के पलायन को रोकने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और संबंधित राज्य सरकारों ने इस स्थिति से निबटने के लिये आवश्यक कदम उठाये हैं. पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इन याचिकाओं को मंगलवार के लिये सूचीबद्ध कर दिया.
 
बता दें कि इस बीच दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि मजदूर पलायन केवल दिल्ली से नहीं हो रहा है. विभिन्न राज्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य राज्यों से लगती सीमाओं को सील किए जाने का दावा किया है. इस बीच दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी भी हरियाणा और पंजाब से श्रमिकों का पैदल पलायन जारी है. दिल्ली सरकार पहले भी स्पष्ट कर चुकी है कि दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठे हुए हजारों श्रमिकों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से पलायन करके आए लोग शामिल हैं.
 
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभिन्न स्थानों से पैदल यात्रा करके अपने घर जाने की जुगत में लगे श्रमिकों के मुद्दे पर कहा कि पंजाब, हरियाणा से आज भी मजदूरों का पलायन जारी है और पूरे देश में खतरनाक हालात हैं. इसका सबूत देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें श्रमिकों का एक जत्था पंजाब के जीरकपुर से निकल कर उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद स्थित अपने घर के लिए सड़कों पर पैदल ही निकल पड़ा है. दिल्ली सरकार व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस दौरान लोगों से अपने अपने घरों में बने रहने की अपील की.
 
 
 

Leave a comment