Jaat Review: रिलीज हुई सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट', फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Jaat Review: रिलीज हुई सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट', फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Jaat Review In Hindi: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट' अब बड़े पर्दे पर आ चुकी है यानी कि रिलीज हो चुकी है। एक्शन से भरपूर फिल्म जाट में सनी पाजी का वही गुस्से वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और ये पहला मौका है जब गोपीचंद मालिनेनी और सनी देओल ने साथ काम किया। सनी देओल के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। ये पहला मौका है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा एक साथ बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा की भूमिका में दिखाई देंगे यानी कि रोमांच का तड़का लगना लगभग तय है। बेसब्री से सनी पाजी के दमदार एक्शन का वेट कर रहे उनके फैंस अब अपने नजदीकी मूवी थियेटर्स में इस मूवी का मजा ले सकते हैं। 
 
सनी देओल की पिछली फिल्म 'गदर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और अब माना जा रहा है कि सनी देओल इस मूवी में भी फैंस का दिल भरपूर अंदाज से जीतेंगे यानी कि गदर 2 की तरह ही सनी पाजी का वजही अंदाज फैंस को दोबारा देखने को मिलेगा।
 
हालांकि, हम आपको spoiler देकर आपका मजा किरकिरा बिल्कुल नहीं करने वाले यानी कि आपको इस फिल्म की कहानी तो नहीं बताएंगे लेकिन लोगों के रिएक्शन और रिव्यू जानने का तो आपको पूरा हक है। तो चलिए बात करते हैं जाट फिल्म को मिले ट्विटर रिव्यू की-
सोशल मीडिया पर मूवी देखने वाले लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'ये फिल्म सनी पाजी की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक है' तो दूसरे यूजर ने कहा, 'बेहद खराब सनी देओल की परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रही, फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन काफी कम रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।' अन्य यूजरों ने लिखा, 'सनी देओल की एंट्री बेहद शानदार रही।' तो किसी ने लिखा, 'फिल्म के शुरुआती सीन से लेकर बीच के रोमांचक ट्विस्ट और दूसरे हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा।' 
 
ओवरऑल रिएक्शन के बेस पर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म दमदार एक्शन से भरपूर है जिसमें शानदार स्क्रिप्ट पर काम किया गया है। यानी कि आपको इस फिल्म को देखने लिए 'तारीख पे तारीख' का इंतजार बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
 

Leave a comment