BIHAR ELECTION : पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, जानें क्या कुछ कहा

BIHAR ELECTION : पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, जानें क्या कुछ कहा

पटना: बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. वहीं सभी पार्टियों ने दूसरे चरण का चुनाव के प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लेकर पीएम मोदी ने बीते दिन 3 रैलियों को संबोधित किया था. वहीं पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जगलराज का युवराज तक कहा दिया था.

पीएम मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो देश के पीएम है. कुछ भी बोल सकते है. मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर करना चाहता है. पीएम मोदी बिहार में आए थे, तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज बेरोजगारी भूखमरी पर बोलना चाहिए था. लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला. बिहार की जनता इन मुद्दों पर पीएम मोदी को सुनाना चाहती थी.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के पीएम, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मेरा विरोध कर रहे है. लेकिन पीएम फिर भी इस तरह की बात कर रहे  है. बिहार की जनता सब जानती है और देख रही है. इसक बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण का वोटिंग में लोगों ने काफी ज्यादा मतदान किया. मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. वहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में नीतीश सरकार का भ्रष्टाचार भी एक बड़ा मुद्दा है, थाने से लेकर ब्लॉक और जिला मुख्यालय तक घूसखोरी व्याप्त है.

Leave a comment