फ्रिज में रखा खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्र की तबीयत, डॉक्टरों को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

फ्रिज में रखा खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्र की तबीयत, डॉक्टरों को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

Health Tips: अगर आपको भी फ्रिज में रखा बासी खाना खाने की आदत है,तो ये खबर आपको झकझोरकर रख सकती है। वैसे ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वो बचे हुए खाने को फ्रिज में रख देते है। फिर जरूरत के हिसाब से उसे दूसरे दिन खाते है। लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। दरअसल एक छात्र ने फ्रिज में रखा बासी चिकन नूडल्स खाया था, जिसके बाद डॉक्टरों को उसके दोनों पैर काटने पड़ गए।

बता दें कि ladbible ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जेसी नाम के एक छात्र के रूममेट ने रेस्टोरेंट से चिकन नूडल्स मंगवाया था। उसने बचे हुए नूडल्स को फ्रिज में रख दिया,जिसे जेसी ने अगले दिन खा लिया। इसके बाद उसकी तबीयत ऐसी बिगड़ी कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जेसी का शरीर बुरी तरह से तप रहा था और हार्ट रेट 166 बीट प्रति मिनट हो गई थी।

हो गई जानलेवा बीमारी

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि जेसी भर्ती होने से 20 घंटे पहले तक बिल्कुल ठीक था। लेकिन फ्रिज में रखे बासी चिकन नूडल्स खाने के बाद पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। इसके बाद पूरा बदन नीला पड़ गया। जांच में पता चला कि उसे बैक्टीरिल इन्फेक्शन है। किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया है। इसके अलावा सेप्सिस बीमारी हो गई, जो खून में तेजी से फैल रही थी। डॉक्टरों को युवक की जान बचाने के लिए उसके घुटने के नीचे के पैर और हाथों की उंगलियों को काटना पड़ा।

Leave a comment