HATHRAS GANGRAPE: हाथरस मामले में पीएम से लेकर CM तक सख्त, SIT करेगी जांच

HATHRAS GANGRAPE: हाथरस मामले में पीएम से लेकर CM तक सख्त, SIT करेगी जांच

लखनऊ: हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. पीड़त लड़की को 2 दिन पहले दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के रिपोर्टस के मुताबिक, पीड़िता की रीढ़ की हड्डी और गले में काफी चोटें थी. इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया.

इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर  एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. एसआईटी एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस गैंगरेप कांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. इस बात की जानकारी सीएम योगी ने ट्वीट करके जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है.

आपको बता दें कि, यूपी के हाथरस में एक दलित लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. वहीं पीड़ित लड़की की उम्र19 थी. वहीं इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि, इस घटना को 14सितंबर को अंजाम दिया गया था. वहीं गांव के ही चार युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि, रेप के बाद आरोपियों ने उसे गला घोंटकर जान से मारने की भी कोशिश की थी.

Leave a comment