भारत के दुश्मनों का पाक में हो रहा है अंत, जम्मू-कश्मीर पर हमला करने वाले आतंकी आमिर हमजा की हुई हत्या

भारत के दुश्मनों का पाक में हो रहा है अंत, जम्मू-कश्मीर पर हमला करने वाले आतंकी आमिर हमजा की हुई हत्या

पाकिस्तान के पंजाब में सोमवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई के अहम व्यक्ति को मार दिया है। इस व्यक्ति का नाम आमिर हमजा है,जिसे आईएसआई द्वारा संचालित ऑपरेशन में शामिल होने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। ये जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर 2018में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। उस हमले में करीब छह जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक दर्जन से ज्यादा सिपाही घायल भी हुए थे।

बता दें कि इसी हमले में शामिल एक और आतंकी की हत्या पिछले नवंबर में कर दी गई थी। लश्कर कमांडर ख्वाजा शहीद उर्फ मिया मुजाहिद मुख्य साजिशकर्ता थे। उसका सिर्फ पीओके में एमओसी के पास कटा हुआ मिला था। जानकारी के मुताबिक हमजा की पत्नी और बेटी भी उनके साथ कार में ही मौजूद थे। उन्हें भी चोटें आई हैं। इसके साथ ही हंसा की पत्नी का कहना है कि हमलावरो ने कोई समान नहीं लूटा है। इसके अलावा हमजा की पत्नी और बेटी ने पुलिस को बताया की आईएसआई एजेंट आमिर हमजा की किसी से भी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं थी। हालांकि, पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि ये एक टारगेट किलिंग है। इस हमले को चार लोगों ने अंजाम दिया है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमजा की कार पर मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने पहले कार को दोनों तरफ से घेर लिया, इसके बाद हमला किया गया था।

पाकिस्तान में लगातार गोलियों से भूने गए भारत के दुश्मन

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत में आईएसी के समर्थन से किए गए आतंकी हमलों से जुड़ी पाकिस्तानी की हत्या हुई है। इससे पहले भी अप्रैल के महीने में आईएसआई के एक प्रमुख गुर्गे और भारी भरकम सुरक्षाकर्मियों से लैस आमेर सरफराज उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा दिसंबर में भी लोगों ने कराची में लश्कर-ए-तैयबा के सी शीर्ष कमांडर और घाटी के सुरक्षा काफिलों पर कई हमलों को अंजाम देनेवाले अदनान अहमद की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

Leave a comment